प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

मेयर मदन चौहान ने शनिवार को वार्ड नंबर 7 के सेक्टर 17 की सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर वासियों ने मेयर चौहान का बताया कि सेक्टर के 1500 व 1600 ब्लॉक पहले जो सड़कें बनी हुई है। उनका लेवल सही नहीं है। बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी आता है। पानी के चलते तारकोल वाली सड़कें जल्दी टूट जाती है। इसलिए यहां पर इंटरलोक टाइलों से सड़कों का निर्माण किया जाए। इसपर मेयर चौहान ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को सेक्टर की सड़कों का सही लेवल में इंटरलोक टाइलों से निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर चौहान ने सेक्टर वासियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।नगर निगम की ओर से सेक्टर 17 की सड़कों के निर्माण के लिए 49-49 लाख रुपये के तीन टेंडर लगाए हुए है।

इनमें वार्ड की छोटी बड़ी करीब 50 सड़कों का निर्माण किया जाना है। कुछ सड़कों का निर्माण किया जा चुका है व कुछ सड़कों का अभी निर्माण किया जाना है। शनिवार सुबह मेयर मदन चौहान व वार्ड पार्षद राम आसरे सड़कों का दौरा करने पहुंचे। नवनिर्मित सड़कें ठीक मिली। लेकिन जिन सड़कों का अभी निर्माण किया जाना है। उनकी स्थिति ठीक नहीं थी। सेक्टर वासी पवन शर्मा, आरएन खुराना, रमेश चंद, कृष्ण चंद, नरेश गुप्ता, विनोद आदि ने बताया कि इन सड़कों का लेवल सही नहीं है। जिसके चलते बारिश होने पर उनके घर में पानी घुसता है। इस पर मेयर चौहान ने उन्हें बताया कि निगम की ओर से सेक्टर की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण किया जाना है। कुछ सड़कों के निर्माण के टेंडर लगाए हुए है। मेयर चौहान ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों का लेवल सही कर उनका निर्माण करने के निर्देश दिए।