प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
कांग्रेस वर्कर्स ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया। अलग-अलग जगह पेट्रोप पंप पर यह अभियान चलाया गया । इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। विधायक रेणू बाला ने कहा कि महंगाई के दौर में आमजन का जीवन यापन मुश्किल हो गया है। आमजन की भावना को समझते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, नेता राहुल गांधी और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने के लिए पहले महिलाओं द्वारा ब्लाक लेवल पर खाद्य महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, उसके बाद साइकिल यात्रा के माध्यम से रोष जताया और अब हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार को विपक्ष की तरफ से एक साफ संदेश देने की कोशिश की गई कि सरकार तानाशाही रवैया छोड़कर जनता की आवाज को सुनते हुए महंगाई पर लगाम लगाए।

कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी यमुनानगर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्यामसुंदर बतरा ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल, गैस, सरसों का तेल और अन्य खाद्य वस्तुओं की महंगाई ने सबका बजट बिगाड़ दिया। बेरोजगारी से भी सबका बुरा हाल है। भाजपा को यह महंगाई आने वाले चुनाव में भारी पड़ेगी। कांग्रेस ने बेतहाशा महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार को चेताया है। कांग्रेसी वर्कर जगाधरी बसब स्टैंड के पास पेट्रोप पंप पर एकत्रित हुए। यहां पर सैंकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर सरकार के खिलाफ अपना समर्थन दिया। मौके पर वेद मेहरमपुर, नरपाल गुर्जर, सचिन शर्मा, संदीप राणा, सतीश तेजली, देवेंद्र चावला, नरसिंग पाल, राय सिंह प्रवक्ता, मनोज जयरामपुर, रमेश चौधरी, मोहन वर्मा, देवेंद्र पार्षद, टिंकू कांबोज पार्षद, राजेश शर्मा, टीपी सिंह, अमरजीत कोहली, गगन खरोड, विक्रम सैनी, महिंदर हड़तौल, मेम सिंह दहिया, इकबाल खान, आकाश बतरा और बिक्रम सिंह लोपनो समेत अन्य मौजूद रहे।