प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
डीसी गिरीश अरोरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जलशक्ति अभियान से जुडे कार्यो को विशेष प्राथमिकता पर पूरा करे ताकि वर्षा ऋतु के दौरान जल सरंक्षण को बढावा मिल सके।
डीसी आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान विषय पर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भूमि का जल स्तर निरंतर घट रहा है और भविष्य में जल को लेकर बडी चुनौती का सामना करना पड सकता है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जल संरक्षण की गतिविधियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इन गतिविधियों में वर्षा के दौरान भवनो की छत से बहने वाले पानी, नदियों और नालो के पानी के बेहतर  व वैज्ञानिक उपयोग के साथ-साथ पौधारोपण जैसी गतिविधियों को बढावा देने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि जल शक्ति अभियान के लिए सिंचाई विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, वन विभाग, जल स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके), नगर निगम, शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग को जल सरंक्षण की गतिविधियों के लक्ष्य दिए गए हैं और यह कार्य 30 नवंबर 2021 तक पूरे करने के निर्देश दिए गए है। बैठक के दौरान अब तक हासिल किए गए लक्ष्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ शेष कार्य जल्द पूरे करने के निर्दश भी दिए गए। बैठक मे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा, एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार सहित प्रशासन के अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।