प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
नगर निगम मेयर मदन चौहान ने वार्ड नंबर 14 के पुराना हमीदा में निर्माणाधीन सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। करीब 24 लाख की लागत से यहां सामुदायिक केंद्र बनने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को केंद्र के निर्माण में तेजी लाने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। सामुदायिक केंद्र में केयर टेकर रूम, पार्षद रूम, शौचालय, रसोई व अन्य रूम भी बनाए जाएंगे। मेयर मदन चौहान ने कहा कि टिवनसिटी के विकास को लेकर नगर निगम की ओर से अनेक कार्य किए जा रहे हैं। हर वार्ड में पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। पानी की निकासी को नालियों व सीवरेज डाले जाते है। कॉलोनी वासियों के लिए धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रम करने को सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। शहरवासियों की सेहत व स्वास्थ्य के लिए पार्कों के निर्माण व सुंदरता पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मेयर चौहान ने कहा कि शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही अपना शहर हराभरा व सुंदर होगा और स्मार्ट सिटी के रूप में उभर कर आएगा। मौके पर ओमपाल, जंगशेर, संदीप धीमान, सुनील कालड़ा, दिनेश कांबोज आदि मौजूद रहे।