यमुनानगर : सीएम ने 40 नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओ का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया : सासंद रत्नलाल कटारिया

0
334
Ratanlal Kataria, MP
Ratanlal Kataria, MP
प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर :
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अम्बाला सांसद रत्नलाल कटारिया ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिला,उपमंडल व प्रखंड स्तर पर 40 नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओ का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया । जिसमें अम्बाला के सांसद होने के  नाते वह अंबाला से जुड़े और उन्होंने नई भूमि परीक्षण प्रयोगशालाओ के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया व प्रदेश की जनता और किसानों को बधाई दी कि इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से उन्हें अपनी भूमि की जांच कराकर उसकी गुणवत्ता और उर्वरक क्षमता का पता लगाने में सहायता मिलेगी। जिससे वह भूमि की क्षमता के अनुरूप खेत के लिये फसल का चुनाव कर सकेगे।  उतम बीज का उपयोग करके अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकेंगे। कटारिया ने कहा कि जिला यमुनानगर में बिलासपुर, रादौर, सरस्वती नगर में वर्चुअल माध्यम से उदघाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का जो संकल्प लिया है। उसके लिये यह प्रयोगशालाये भी सहायक सिद्ध होंगी। सांसद  कटारिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सदैव किसानों के हित में फैसले करती आई है, किंतु कुछ राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए किसानों का दुरुपयोग किया है l तीन कृषि कानूनों से संबंधित 60 से 70 सवालों का जवाब देने के लिए सरकार संसद में चर्चा कराना चाहती थी। परंतु विपक्षी दलों ने मानसून सत्र को चलने नहीं दिया और किसानों से संबंधित विषयों पर बातचीत करने के लिए सहमत नहीं हुए। यदि वह किसानों से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए सहमत हो जाते तो किसान आंदोलन को लेकर संसद भवन में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता और शायद यह किसान आंदोलन भी कुछ और रूप ले चुका होता। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दल अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य के लिए किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जो बेहद दुखद है। इस दौरान निजी सहायक जसबीर सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे ।