यमुनानगर : अभियान के तहत की सफाई

0
492
yamuna nagar

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
100 दिन स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत वीरवार को नगर निगम के लगभग 100 कर्मचारियों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की सफाई कर चकाचक कर दिया। करीब तीन घंटे तक लगातार सफाई कर निगम कर्मियों ने संस्थान प्रांगण, वर्कशाप रोड, आसपास उगी झाड़ियां व घास को काट कर पूरी तरह से साफ कर दिया। जहां लंबे समय से सफाई नहीं की गई, उस जगह को भी पूरी तरह साफ किया गया। निगम द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान की संस्थान प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों ने भूरि भूरि प्रसंशा की।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के आदेशानुसार निगम की ओर से 100 दिन स्वच्छता के विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत हर वीरवार को सार्वजनिक स्थानों की सफाई अभियान चलाया जाता है।

वीरवार सुबह करीब 6 बजे निगम के सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा व सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में 100 कर्मचारी आईटीआई पहुंचे। निगम अधिकारियों ने पहले कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर टीमों का गठन किया। सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, एएसआई सतबीर, एएसआई फूल सिंह, एएसआई सचिन कांबोज, एएसआई कृष्ण कुमार, एएसआई सुमित बेंस व स्वस्थ भारत मिशन से मंगलेश की देखरेख में कर्मचारियों ने संस्थान की सफाई शुरू की। कर्मचारियों ने इस दौरान संस्थान के प्रांगण, सड़क व विभिन्न ब्रांचों की सफाई की। प्रांगण व सड़क किनारे उगी झाड़ियों, घास व अवांच्छित घास की कटिंग कर साफ किया।

संस्थान के अलावा जगाधरी वर्कशॉप रोड व आसपास के क्षेत्र को भी निगम कमियों द्वारा साफ किया गया। इसके बाद एकत्रित की गई गंदगी को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर कचरा निस्तारण प्लांट में पहुंचाया गया। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सौ दिन स्वच्छता अभियान के तहत हम हर वीरवार को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गहनता से सफाई कर रहे है। आगे यह अभियान 28 अक्तूबर तक निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को कामयाब बनाने के लिए शहरवासियों की सहभागिता जरूरी है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों को भी जागरूक होना होगा। शहरवासी पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। अपने घरों से निकलने वाली गंदगी को खुले में न डाले। न ही नालों व नालियों में डाले। कचरा केवल कूड़ादान या टिप्पर में ही डाले।
26 अगस्त को लघु सचिवालय में की जाएगी सफाई
निगमायुक्त अजय सिंह तोमर व संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि यह अभियान 28 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। 26 अगस्त को लघु सचिवालय, दो सितंबर को सिविल अस्पताल जगाधरी, 9 सितंबर को कन्हैया साहिब चौक से गाबा अस्पताल तक जगाधरी रोड, 16 सितंबर को चिट्टा मंदिर व आसपास, 23 सितंबर को सब्जी मंडी में सफाई अभियान चलाया जाएगा। 30 सितंबर को शहर के मुख्य पार्कों में सफाई व फूल पत्तों का कंपोस्ट विधि से निस्तारण, सात अक्तूबर को खेड़ा बाजार जगाधरी, 14 अक्तूबर को शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक, 21 अक्तूबर को जगाधरी के झंडा चौक से पत्थरों वाला बाजार व 28 अक्तूबर को संतपुरा गुरुद्वारा से एमएलएन कालेज तक सफाई की जाएगी।