यमुनानगर: हत्या के मामले में सीआईए टू ने तीनों आरोपियों को पकड़ा

0
333
three accused arrested
three accused arrested

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

बुड़िया निवासी शादाब की हत्या के मामले में सीआईए टू की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । तीनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है । वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है । सीआईए टू इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम ने अमादलपुर निवासी मोहित, बुडिया निवासी सचिन सैनी और सुभान खान को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने बताया कि शादाब और बिलाल व चरणजीत के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी । जिसकी वजह से उन्होंने उसकी हत्या की । पुलिस का कहना है कि रंजिश किस कारण से चल रही थी इस बात का पता बिलाल और चरणजीत की गिरफ्तारी के बाद होगा ।

यह था मामला: 30 जून को गांव बुडिया निवासी चांद ने बुडिया थाना पुलिस को बयान दिए थे कि उसका भाई शादाब (28)  बुडिया में रेडीमेंट कपड़ों की दुकान करता है । उसका भाई किसी काम से अमादलपुर गया था । रात साढ़े आठ बजे उसके भाई के दोस्त गांव अमादलपुर निवासी पिंटू राणा का फोन आया कि शादाब को 10-12 युवकों ने अमादलपुर पुल पर चोटें मारी हैं । वह अपने भाईयों के साथ तुरंत अमादलपुर पुल पर पहुंचा । वहां पर देखा कि उसके भाई की हालत गंभीर थी । उसे अस्पताल में ले जाने के लिए लोगों ने एंबुलेंस बुलाई हुई थी । गंभीर हालत में वे अपने भाई को यमुनानगर सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे । वहां से डॉक्टर ने पीजीआई रेफर कर दिया । जब वे पीजीआई के लिए चले तो हालत और बिगड़ गई। वे गाबा अस्पताल में लेकर पहुंचे । वहां पर इलाज के दौरान शादाब की मौत हो गई । उसे पता चला है कि रंजिश के चलते उसके भाई के साथ माली माजरा निवासी अभिषेक कांबोज उर्फ शाका, मोंटी, बुडिया निवासी सोनू गुर्जर, बिलाल, उस्मान, भोगपुर निवासी चरणजीत, चुन्ना भट्टी निवासी आबिद और अन्य ने मारपीट की है । इस शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था ।