यमुनानगर : हत्या के मामले में सीआईए टू ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
406
3 youths arrested near Kalanaur
3 youths arrested near Kalanaur

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

अमादलपुर के नजदीक बुडिया निवासी सद्दाब की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सीआईए टू की टीम ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निदेर्शानुसार की। इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर मोहन वालिया राम कुमार एएसआई उमेश कुलदीप की टीम ने कार्रवाई करते हुए कलानौर के पास से 3 युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान बुड़िया निवासी सुलेमान आरिफ, मोहम्मद वसीम के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि 30 जून को बुढ़िया निवासी सद्दाब की कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। यह मामला संबंधी थाने में दर्ज हुआ था एसपी के निर्देश अनुसार यह मामला सुलझाने का जिम्मा सीआईए की टीम को दिया गया था टीम ने अब तक इस मामले में गिरफ्तार किए हैं। टीम ने अब तक आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किए गए डंडे वह अन्य समान बरामद किया गया है। इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी बिलाल के कहने पर वहां पर आए थे। आरोपी फिलहाल अभी फरार चल रहा है यह जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।