प्रभजीत सिंह (लक्की)यमुनानगर:

पुराना छछरौली रोड पर स्थित एक मेटल फैक्टरी में नाबालिक लड़कों से काम कराया जा रहा था । इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन पर पहुंची तो वहां पर रेड की प्लानिंग बनाई गई । टीम गठित कर वहां पर रेड की गई । इस दौरान सूचना सही निकली । वहां पर एक दर्जन ऐसे लड़के काम कर रहे थे जोकि 18 साल से कम थे । कई तो वहां पर मशीनों पर काम कर रहे थे । टीम ने वहां से नौ नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया है । जिसके बाद उन्हें सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया । जहां से उन्हें उनके माता-पिता के हवाले कर दिया । वहीं इसकी जांच शुरू कर दी है कि इन नाबालिग लड़कों को ठेकेदार ने लगाया था या फिर फैक्टरी मालिक ने । चाइल्ड हेल्प लाइन डायरेक्टर अंजू वाजपेयी ने बताया कि उनकी टीम ने नौ लड़कों को रेस्क्यू किया है । वहां पर इनसे काम कराया जा रहा था । किसी की उम्र 14 साल है तो किसी की 16 साल है । उनके उम्र के संबंध में दस्तावेजों की जांच की जा रही है । इस मामले में सीडब्ल्यूसी को आगे कार्यवाही करनी है । वहीं सीडब्ल्यूसी इस मामले में रेस्क्यू किए गए लड़कों के उम्र संबंधी दस्तावेज चेक करने के बाद फैसला लेगा ।