प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

छोटी लाइन स्थित गुरु नानक गर्ल्स कालेज के पंजाबी विभाग की ओर से हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी (हरियाणा सरकार) के सहयोग से गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय “शांतमयी गुरु दी शहादत दा सफर : बाबे बकाले तो चांदनी चौंक तक” रहा। इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी (हरियाणा सरकार) के चेयरमैन गुरविंदर सिंह धमीजा मुख्यातिथि और कैथल से डा. सुरिंदर सिंह, केयूके यूनिवर्सिटी से डा. परमजीत कौर गुरु नानक खालसा कालेज और जलंधर से डा. बलविंदर सिंह थिंद मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम संयोजिका डा. सुखविंदर कौर एवं डा. गुरजिंदर कौर ने बताया कि कालेज निर्देशिका डा. वरिंद्र गांधी और प्रिंसीपल डा. अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालेज की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत शब्द गायन द्वारा की गई। कालेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान महंत कर्मजीत सिंह द्वारा मुख्यातिथि एवं कार्यक्रम के सभी वक्ताओं का स्वागत किया गया। मुख्यवक्ता डा. सुरिंदर सिंह ने ‘गुरु तेग बहादुर साहिब जी दी बाणी विच मन दा मनोविश्लेषणात्मक अध्ययन’, डा. परमजीत कौर ने ‘गुरु तेग बहादुर जी दी शहीदी दी महत्ता’ व डा. बलविंदर सिंह थिंद ने ‘गुरु तेग बहादुर साहिब जी दी शहादत : बन्धन तो मुक्ति दा सफर’ आदि विषय पर चर्चा कर शिक्षाप्रद जानकारी से सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम का समापन डा. गुरजिंदर कौर द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर कालेज निर्देशक डा. वरिंदर गांधी एवं प्रिंसिपल अनु अत्रेजा ने पंजाबी विभाग के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में डा. आरती सिंह, हिना ग्रोवर, खुशी चौहान का सहयोग सराहनीय रहा।