प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

जिले में चोरों ने दो घरों में घुसकर नकदी व सोने तथा चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बुडिया स्थित रेती मोहल्ला निवासी इकलाख में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात को परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सो गया था। सुबह जब 5 बजे उठे तो उन्हें देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा है। उसे देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जांच करने पर अलमारी में रखे 25 हजार रुपए, सोने की बालियां, कोका, चांदी के चार कड़े, 2 जोड़ी पाजेब, 20 अंगूठियां चांदी की तथा एक मोबाइल गायब मिला। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, बुटर विहार कालोनी निवासी गगनदीप कौर ने फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोरों ने उनके घर में घुस कर 7 हजार रुपए, अलमारी में रखे कानों के झुमके, मंगलसूत्र व अन्य आभूषण चुरा लिए। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।