प्रभ जीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

रादौर। शहर के एक व्यक्ति को उसके दामाद द्वारा मोबाइल पर अशलील संदेश भेजने और उसे जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने दामाद के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। शहर के एक 71 वर्षीय वृद्ध ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2013 में उसने अपनी बेटी की शादी मनीष कुमार निवासी प्रेम नगर, करनाल के साथ की थी। लेकिन शादी के बाद मनीष व उसके परिवार के लोगों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट करके उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उसकी बेटी के पास एक 7 वर्ष का बच्चा है। उसकी बेटी का अब कोर्ट से तलाक हो गया है। लेकिन गुजारे भत्ते की शिकायत अभी न्यायालय में विचाराधीन है। मनीष आए दिन उसे व उसकी बेटी को फोन कर गंदी गंदी गालिया व जान से मारने की धमकी देता है। 18 जुलाई को मनीष ने उसके मोबाइल फोन पर उसे गंदे व अशलील संदेश भेजे। वहीं उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है और हर रोज उन्हें फोन पर धमकाया जा रहा है। पुलिस ने वृद्ध की शिकायत पर मनीष के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।