यमुनानगर : खेत में सो रहे किसान की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया अज्ञात पर केस दर्ज

0
455
79-year-old farmer strangled to death
79-year-old farmer strangled to death

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :

यमुनानगर। छछरौली थाना के गांव ताहरपुर कलां के 79 वर्षीय किसान गुरदयाल का शव आज सुबह ट्यूबेल पर मिला। सबसे पहले इस घटना को मृतक के पोते ने देखा। उसने अपने पिता अशोक कुमार को इस बारे सूचना दी। जब अशोक को सूचना मिली तब वह बागवानी के काम से कॉलर हिमाचल में था। सूचना पर वह तुरंत गांव पहुंचा। जब उसने मौका देखा तो फर्श पर उसके पिता खून से लथपथ थे। सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर चोट के कारण खून बह रहा था। परने से गला घोट कर उसके पिता की हत्या की गई थी। इसकी सूचना अशोक ने परिवार व पुलिस को दी।

छछरौली पुलिस ने मौका कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल ले आए। मामले को देख रहे सब इंस्पैक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाया जाएगा। फिलहाल अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की पूछताछ में अशोक ने अभी किसी पर शक नहीं जताया है। उसका कहना है कि उसके पिता की किसी से कोई रंजिश नहीं है। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द हत्यारे सलाखों के पीछे हो ।