प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :

शहर के रादौर रोड पर बाइक सवार दो स्नेचर्स ने एक युवक का मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी । जानकारी के अनुसार कैम्प में किराए के मकान में रहने वाले रंजन कुमार ने गांधी नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह सुबह 10 बजे रादौर रोड से किसी काम से जा रहा था। जब वह कैंप बाजार के नजदीक पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। जब तक वह कुछ समझ पाता आरोपित युवक उसके पास से मोबाइल झपट कर मौके से भाग गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। मगर आरोपितों का कुछ भी पता नहीं चल सका। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।