प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
गांव दुधला के नजदीक देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार मामा की मौत हो गई जबकि उसका भांजा घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव लभकरी निवासी एहकाम ने सदर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मामा गांधी पार्क पथरीला पीर निवासी 40 वर्षीय गुलफाम के साथ किसी काम से बाइक पर जा रहा था। जब वह गांव दूधला के नजदीक पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह तथा उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके मामा को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।