प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
कृषि कानूनों के विरोध में वीरवार की शाम को भारतीय किसान यूनियन की ओर से रादौर के बुबका चौक पर सरकार विरोधी धरना प्रदर्शन किया गया। भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने की मांग की। किसानों ने बुबका चौक पर सड़क किनारे खड़े होकर वाहन चालकों से किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए हार्न बजाने की अपील की। इस दौरान वाहन चालकों ने हार्न बजाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने कहा कि लगभग 8 महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बार्डर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे है। लेकिन सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है।

किसान आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसान शहीद हो चुके है। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगें पूरी नहीं कर रही है। जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापिस नहीं होंगे, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मांगे पूरी होने पर ही किसान वापस अपने घर लौटेंगे। जनता का किसान आंदोलन को पूरा समर्थन मिल रहा है। सरकार को किसानों से बात करके उनकी मांगे पूरी करनी चाहिए। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष रूपेंद्र कौर, उपप्रधान सुखबीर कौर सतगौली, रीटा चहल, गोपी हड़ताल, टीकासिंह भागुमाजरा, संदीप सढुरा, राजेश गुमथला, बलिंद्र राव, जोगिंद्र सिली, राहुल झीवरेहडी, संदीप पलाका, काका मसाना, सुनील मांडखेडी, सुंदर अलाहर, ईश्वर टोपरा, अंकित भागुमाजरा, निर्मल कलेसरा, रणधीर अलीपुरा, रोशन अमलोहा, पप्ल गुंदयाना आदि मौजूद रहे।