यमुनानगर : भाकियू मान गु्रप ने किसानों के बिजली कनैक्शन काटे जाने का किया विरोध

0
334
Memorandum submitted to SDO Vikas Bansal
Memorandum submitted to SDO Vikas Bansal

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

साढौरा बिजली निगम द्वारा इन दिनों देहात में विशेष अभियान के तहत बिजली के बिल चुकाने में असमर्थ रहे किसानों के बिजली कनैक्शन काटने के अलावा उन पर जुमार्ना लगाया जा रहा है। भाकियू मान गु्रप के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर ने शनिवार को बिजली निगम कार्यालय पर इसके विरोध में प्रदर्शन करके एसडीओ विकास बंसल को ज्ञापन दिया। सतपाल मानकपुर ने कहा कि  डीजल, पैट्रोल, खाद व कीटनाशक दवाओं के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ौतरी के कारण किसान पहले से ही परेशान हैं। इन हालात में आर्थिक संकट से जुझ रहे किसानों के बिजली कनैक्शन काटे जाने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पाएगी। इसलिए भाकियू किसानों के बिजली कनैक्शन काटे जाने का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली निगम कार्रवाई जारी रखेगा तो भाकियू इसका डटकर विरोध करेगी। मौके पर कर्मचंद, जनक पांडों, हनीफ नाईवाला, राजकुमार राणा, गुलाब शामपुर व ईज्ञा राम भोगपुर भी उपस्थित थे।