प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
शनिवार को जिला उपायुक्त कार्यलय जिला कानूनी जागरूकता अभियान के तहत कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान बिलासपुर मे चलाया गया। जागरूकता अभियान में सरपंच चंद्रमोहन कटारिया मुख्य रूप से उपस्थित रहें। जिला कानूनी जागरूकता अभियान की तरफ से मुकेश ने कहा कि उपायुक्त महोदय की तरफ से गांवों व कस्बों में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे है। उन्होंने बताया कि आज बिलासपुर, चंदाखेड़ी, मछरौली, मौहड़ी, राईयावाला, ककडोनी में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों व युवाओं को बताया गया कि कोरोना अभी पूर्ण रूप से खत्म नही हुआ है। कोरोना की तीसरी लहर को मात देने के लिए हमें पहले की तरह नियमों का पालन करना होंगा। सोशल दूरी व मुंह पर मास्क लगाकर रखना होंगा।