प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
जिला जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल यमुनानगर मे सूखी रोटी (लगभग 12 क्विंटल) की नीलामी की जानी है। उक्त सामान की नीलामी 4 अगस्त, 2021 बुधवार सुबह 11 बजे अधीक्षक जेल , जिला जेल यमुनानगर के कार्यालय मे की जाएगी। उन्होने बताया कि जो भी सूखी रोटी खरीददार यमुनानगर जेल मे पडी सूखी रोटी की नीलामी मे भाग लेना चाहता है वह 4 अगस्त बुधवार सुबह 11 बजे राशि 5000 रूपए बतौर सिक्योरिटी सहित अधीक्षक जेल, जिला यमुनानगर के कार्याल्य मे उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि सूखी रोटी की नीलामी जेल के मेन गेट पर ही होगी तथा इस पर आने वाला किराया, भाड़ा, खर्च संबंधित फर्म को स्वंय वहन करना होगा। जिस फर्म के नाम टैन्डर पास होगा, उसकी सिक्योरिटी राशि जमा करके शेष फर्मो की सिक्योरिटी राशि वापिस लौटा दी जाएगी। उक्त सामान कुल राशि का भुगतान करके नीलामी के तीन दिन के अन्दर उठाना अनिवार्य होगा।
जिला जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जेल यमुनानगर मे सूखी रोटी (लगभग 12 क्विंटल) की नीलामी की जानी है। उक्त सामान की नीलामी 4 अगस्त, 2021 बुधवार सुबह 11 बजे अधीक्षक जेल , जिला जेल यमुनानगर के कार्यालय मे की जाएगी। उन्होने बताया कि जो भी सूखी रोटी खरीददार यमुनानगर जेल मे पडी सूखी रोटी की नीलामी मे भाग लेना चाहता है वह 4 अगस्त बुधवार सुबह 11 बजे राशि 5000 रूपए बतौर सिक्योरिटी सहित अधीक्षक जेल, जिला यमुनानगर के कार्याल्य मे उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि सूखी रोटी की नीलामी जेल के मेन गेट पर ही होगी तथा इस पर आने वाला किराया, भाड़ा, खर्च संबंधित फर्म को स्वंय वहन करना होगा। जिस फर्म के नाम टैन्डर पास होगा, उसकी सिक्योरिटी राशि जमा करके शेष फर्मो की सिक्योरिटी राशि वापिस लौटा दी जाएगी। उक्त सामान कुल राशि का भुगतान करके नीलामी के तीन दिन के अन्दर उठाना अनिवार्य होगा।