प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निदेर्शानुसार आज जिला सचिवालय के सभागार में सदभावना दिवस का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती रणजीत कौर ने सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई और भारत की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने शपथ दिलवाई कि सभी नागरिक जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र और भाषा का भेदभाव किए बिना देश की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे। यह शपथ भी ली कि हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे। उन्होने कहा कि देश की उन्नति के लिए शांतिपूर्ण वातावरण अनिवार्य है और इसे बनाए रखने के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार, नगराधीश निशा यादव, डीआईपीआरओ हरदीप सिंह, उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक गुलशन कपूर सहित जिला सचिवालय व विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.