प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को रादौर कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के किसान सैल अध्यक्ष शिवकुमार शास्त्री ने की। इस अवसर पर शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता 7 व 8 सितम्बर को नार्थ जोन के चार जिलों यमुनानगर, बिलासपुर, साढौरा, नारायण गढ़वाल आदि में रोड शो करेंगे। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने अपने साधनों के द्वारा राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के साथ रहने की अपील की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र चौहान, नरेश कांबोज रुपेश पलाका, शिवकुमार शास्त्री, सन्नी, दिलीप दडबा आदि मौजूद रहे।