यमुनानगर : 7वां राष्ट्रीय हथ करघा दिवस  मनाया

0
415
Village Industries Board Handloom Weavers
Village Industries Board Handloom Weavers
 प्रभजीत सिंह लक्की , यमुनानगर :
 हरियाणा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड पंचकुला की मुख्य कार्यकारी रीतू चौधरी के मार्ग दर्शन में इंचार्ज हरियाणा वैलफेयर इंडस्ट्री बोर्ड यमुनानगर प्रमोद कुमार पालीवाल के दिशा निर्देशन में आज 7वां राष्ट्रीय हथ करघा दिवस रेलवे रोड यमुनानगर में मनाया गया। प्रमोद कुमार पालीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आग्रह किया है कि जब हम 75 साल की आजादी का जश्र मना रहे है तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि हथ करघा उत्पादों को खरीद कर अपने हथकरघा बुनकरों को पहचाना जाए और हैशटेग माई हैंडलूम-माई प्राईड का उपयोग करके इसे सांझा किया जाग।
हरियाणा खादी व ग्राम उद्योग बोर्ड हथकरघा बुनकरों को अनुरोध करता है कि हथकरघा उत्पादों के लिए राज्य भर में एक विशेष बिक्री अभियान शुरू किया जाए। जिसके द्वारा भारतीय हथकरघा कपड़े खरीदने और हैशटेग माई हैंडलूम-माई प्राईड का उपयोग करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से उसी की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अगर किसी हथकरघा बुनकरों को हैशटैग के उपयोग करने में किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो ऊपर लिखे हुए पत्ते व दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है।