प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह में जिला में बिजली के 1763 कनैकशनों को चैक किया गया। चैक करने उपरांत चैकिंग टीमों द्वारा 250 बिजली की चोरियां पकड़ी गई जिनपर 78 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला में बिजली चोरी न हो इसके लिए बिजली निगम ने एसडीओ व जेई के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम के साथ पुलिस को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी उक्त टीमों द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्यवाही जारी रहेगी।