प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर

बार रूम के सामने शनिवार को परमानेंट लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता परमानेंट लोक अदालत की चेयरमैन डा. नीलिमा शांगला ने की। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 61 मामले निपटाए गए। उनसे 1 करोड 6 लाख से अधिक ऐतिहासिक राशि का समझौता करवाया गया है। बता दे जून में गर्मी की छुट्टियां थी। हाल ही में 3 जुलाई को 10 जुलाई के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का संदेश आया। जिसके बाद अदालत की ओर से टेलीफोन, सम्मन, रजिस्टर्ड डाक व सोशल मीडिया के माध्यम से उपभोक्ता को सूचना दी गई। यही वजह रही कि शनिवार को लोक अदालत में बेहतर रिजल्ट रहा।
डा. नीलिमा शांगला ने बताया कि लोक अदालत में सबसे अधिक मामले बैंक से संबंधित रहे हैं। दूसरे नंबर पर बिजली बोर्ड से संबंधित मामले सुने गए। करीब 5 से 10 वर्ष पुराने मामले सुने गए। चेयरमैन ने बताया कि परमानेंट लोक अदालत में हर रोज सुनवाई होती है, यहां कभी भी संपर्क किया जा सकता है। चेयरमैन ने बताया कि जब कोई अपने मामले को लोक अदालत में ले जाता है, तो वहां वकील या अधिवक्ता पर होने वाला खर्च नही लगता है। यहां अदालत शुल्क या अदालत फीस नही लगता है। लोक अदालत में किसी भी पक्ष को सजा नही दी जाती है, यहां दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया जाता है। इस मौके पर सदस्य डाक्टर गुरदीप सिंह व श्वेता मौजूद रहे।