राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी मलिक आनंद के निर्देशानुसार रैडक्रास समिति के तत्वावधान में परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा कोविड-19 टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कोविड-19 टीकाकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रोजी मलिक आनंद ने किया। इस शिविर में 400 नागरिकों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर रोजी आनंद ने बताया कि हम सभी को अपनी बारी आने पर टीकाकरण आवश्य करवाना चाहिए क्योंकि कोरोना से बचाव का यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।
सभी को मास्क लगाने, आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइजेशन एवं बार-बार साबुन से हाथ अच्छी प्रकार से धोने के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल सर्जन डा. विजय दहिया का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आई टीम डा. प्रतीक, डा. कमल, एएनएम गीता व गगन, शंकर, अभिलक्ष, नीता, सरोज, रोहित एवं अजय ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की। इस मौके पर रैडक्रास की ओर से कार्यक्रम अधिकारी शीशपाल सिंह सोही, ऋषिपाल त्यागी, महेन्द्रपाल, विजय कुमार, राजकुमार, नरेश कुमार, बलवान सिंह, विरेन्द्र कुमार प्रवक्ता, जसबीर सिंह, शबनम, विभूति, दीपशिखा, दिप्ती, सुनीता शर्मा उपस्थित थे।