यमुनानगर: दो विभिन्न स्थानों से अवैध देसी शराब की 40 बोतल बरामद कर, 2 आरोपी गिरफ्तार

0
307
Arrested
Arrested
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 40 बोतल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
 स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधी नगर फाटक के पास एक व्यक्ति काफी दिनो से अवैध शराब बेचने का काम करता है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित काबू किया।आरोपी बरामद शराब का कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा सका।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब की 17 बोतल बरामद की। आरोपी की पहचान गांधीनगर कॉलोनी वासी अक्षय कुमार पुत्र विजय कुमार के नाम से हुई। इसी प्रकार थाना गांधीनगर पुलिस ने गांधीनगर कॉलोनी वासी ललित कुमार पुत्र बलजोर को गुप्त सूचना पर अवैध शराब सहित काबू किया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब की 23 बोतल  बरामद हुई। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।