प्रभजीत सिंह(लक्की), यमुनानगर :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि Covid-19 की रोकथाम के लिए लगातार Covid-19  वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते लगातार जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कडी में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया के दिशा निदेर्शानुसार जिला यमुनानगर के राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली में 16 सितम्बर से 20 सितम्बर 2021 तक लगातार 24 घंटे Covid-19  वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान 29062 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर 2021 को सायं काल में सिविल सर्जन की उपस्थिति में शिविर का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. विजय दहिया ने राधा स्वामी सत्संग भवन के क्षेत्रीय सचिव अरूण जोहल को प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद किया तथा सभी सेवार्थियों की शिविर की सफलता में सहयोग के लिए सराहना की। उन्होंने बताया की राधा स्वामी सत्संग भवन तेजली में 16 सितम्बर से 20 सितम्बर तक 24 घंटे लगातार Covid-19 Vaccine की दोनो डॉज लगाई गई। टीकाकरण शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा तीनों शिफट में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स अथवा सत्यापनकर्ता, जांचकर्ता की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि लाभार्थी किसी भी समय केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सके।

24056 को पहली डॉज व 5006 को दूसरी डॉज का टीका लगाया गया

सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने बताया कि इस शिविर के दौरान 16 सितम्बर को 4645 लाभार्थियों को, 17 सितम्बर को 5691 को, 18 सितम्बर को 6263 लाभार्थियों को, 19 सितम्बर को 8195 को तथा 20 सितम्बर को 4268 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। शिविर के दौरान 29062 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 24056 को पहली डॉज का तथा 5006 को दूसरी डॉज का टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग दिन के समय जॉब अथवा काम के कारण टीकाकरण के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं ऐसे लोगों के लिये इस प्रकार के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है ताकि वे अपने कामकाज के पश्चात रात्रि में अपना टीकाकरण करा सके।

जिले में अबतक 964982 लाभार्थियों का हो चुका है टीकाकरण

डॉ. दहिया ने बताया कि जिला यमुनानगर में अब तक 964982 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 723855 को पहली डॉज का टीका तथा 241127 को दोनों डॉज का टीका लगाया गया है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे अपना टीकाकरण अवश्य करवाए तथा जिन लोगों को अभी तक पहली डॉज का टीका भी नहीं लगा है, वे जल्द से जल्द अपना टीकाकरण अवश्य कराए तथा जिन्हें पहली डॉज का टीका लग गया है, वे 84 दिन पूर्ण होने उपरान्त अपनी दूसरी डॉज का टीका अवश्य लगवाए।

उन्होंने बताया कि जल्द ही इसी प्रकार के ओर भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को पाया जा सके। इस अवसर पर राधा स्वामी सत्संग भवन के क्षेत्रीय सचिव अरूण जोहल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन गोंदवाल, डॉ. भुपेन्द्र सिंह के साथ-साथ पंकज ग्रोवर, दीपिका, सी.एच.ओ. अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।