यमुनानगर : यमुनानगर पुलिस को मिली 29 इनोवा गाड़ियां

0
281
Public will get police service
Public will get police service

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

डायल 112 प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला यमुनानगर को अलाट हुई 29 इनोवा गाड़ियां। जिनको सभी थानों में भेजा गया। किसी भी आपातकालीन स्थिति में आप कॉल कर सकते हैं। 10 से 15 मिनट तक पुलिस शिकायतकर्ता के पास पहुंच जाएगी। एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि इनोवा गाड़ियां जनता की सेवा में समर्पित कर दी गई हैं। चंद मिनटों में पुलिस की सर्विस जनता को मिलेगी  निश्चित तौर पर अपराध पर अंकुश लगेगा। उन्होने बताया कि सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है।