यमुनानगर : युवक से मारपीट कर छीने 25 हजार रुपए व सोने की चेन

0
479
gold and silver jewelery
gold and silver jewelery
प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
गांव अलाहर के नजदीक कार सवार तीन युवकों ने एक अन्य कार में सवार युवक के साथ मारपीट कर उससे 25 हजार रुपये तथा सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीन आरोपित युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव अलाहर निवासी पंकज ने जठलाना पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वह शाम को अपनी कार में घर वापस लौट रहा था। जब वह गांव के नजदीक पहुंचा तो रास्ते में आदेश उर्फ राजन, नरेंद्र तथा प्रियांशु एक कार में सवार होकर आए। आरोपितों ने अपनी कार उसकी कार के आगे रोक दी। जिस कारण से मजबूरी में उसे अपनी कार रोकनी पड़ी। इस दौरान तीनों आरोपितों ने कार से उतर कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने उससे 25 हजार रुपये तथा 4 तोले सोने की चेन छीन ली और उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 34, 341, 379 बी तथा 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।