प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
क्षेत्र के गांव खिजरी में खेतों में एक 15 फुट का अजगर मिलने से सनसनी फैल गई। अजगर खेत मे काम कर रहे किसान ने देखा जिसकी सूचना उसने वन्य प्राणी विभाग को दी। वन्य प्राणी विभाग के गार्ड परवेज ने बताया कि उनको खिजरी के खेतों में अजगर होने की सूचना मिली जिस पर वे टीम सहित मौके पर पहुंचे और धान के खेत से लगभग 12 फुट के अजगर को रेस्क्यू कर कलेसर जंगल मे छोड़ दिया। खिजरी के किसान मिन्ना ने बताया कि दोपहर के समय वह अपने खेतों में काम कर रहा था। खेत मे काम करने के कुछ देर बाद उसकी नजर धान के खेत मे पड़े अजगर पर पड़ी। अजगर देख उसके होश उड़ गए और वह खेतों से बाहर निकल आया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया।