प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

कूड़ा बीनने वाली 13 वर्षीय किशोरी को किसी अनजान युवक ने हवस का शिकार बना लिया। किशोरी ने इस बारे में घर में किसी को नहीं बताया। कई दिन से उसके पेट में दर्द हो रहा था। जब उसे अस्पताल में लेकर गए, तो पता लगा कि यह किशोरी छह माह की गर्भवती है। अस्पताल से सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम व पुलिस पहुंची। काऊंसलिंग में सामने आया कि छह-सात माह पहले वह कूड़ा बीन रही थी। इसी दौरान कोई अनजान युवक आया और उसे जबरन एक खाली प्लाट में लेकर गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया।
चाइल्डलाइन की निदेशिका अंजू वाजपेयी ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है। फिलहाल किशोरी घर पर है। उस पर निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि किशोरी का गर्भ नहीं गिराया जा सकता। समय अधिक हो गया है। उसके परिजन उसे कोई दवाई न खिला दें। इसलिए निरंतर किशोरी व उसके परिवार की काउंसलिंग भी की जा रही है।