Yamunamagar News : पुलिस टीम ने ग्रामीणो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरुक व ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना

0
79
पुलिस टीम ने ग्रामीणो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरुक
पुलिस टीम ने ग्रामीणो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरुक पुलिस टीम ने ग्रामीणो को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में किया जागरुक

(Yamunamagar News) यमुनानगर। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के निर्देशानुसार जिला की थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने गांव सलेमपूर बांगर में जाकर नशे से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसके तहत थाना सदर जगाधरी की पुलिस टीम ने गांव सलेमपूर बांगर में जाकर गांव में जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

पुलिस और पब्लिक अगर तालमेंल के साथ कार्य करेगी तो अपराधो पर कमी आयेगी : तरसेम सिंह

थाना प्रबंधक तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस और पब्लिक अगर तालमेंल के साथ कार्य करेगी तो अपराधो पर कमी आयेगी और अपराधो पर नियत्रंण पाया जा सकेंगा। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके बिना यह काम असंभव है। कहा जाता है कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है इसलिए नशे को समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है। मौजूदा दौर में नशा समाज और देश को खोखला कर रहा है और देश का भविष्य युवा गर्त की ओर जा रहा है। यदि हम नशे पर काबू पा लेतें हैं तो काफी हद तक अन्य अपराध भी कम हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि कि नशा एक सामाजिक बुराई है।

इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाड़ना होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को समाज मुख्यधारा में लाना और समाज को नशा मुक्त करना हम सबका दायित्व है। थाना प्रबंधक ने आह्वान किया कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो वह इसकी पुलिस को दें। उन्होंने कहा की नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस विभाग के मोबाईल नम्बर 8818001789 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इसके अतिरिक्त थाना प्रबंधक ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वाशन दिया तथा आमजन से अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर थाना प्रबंधक सहित पुलिस कर्मचारी, गांव के सरपंच सहित काफी संख्या में नम्बरदार, मेंबर पंचायत व ग्रामवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Best Laptop sale : ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में, अभी खरीदें

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स