Nuh News : श्री गुरूनानक देव जी के 15 नवंबर को प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर जिला में धूम मची हुई

0
52
Prakashotsav festival of Shri Guru Nanak Dev ji on 15th November

(Nuh News) नूंह। श्री गुरूनानक देव जी के 15 नवंबर को प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर जिला में धूम मची हुई हैं। खासकर जिला मुख्यालय नूंह, तावडू, नाहरपुर, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका के अलावा समीपवर्ती सोहना, रामपुरा गुरद्वारों में शबदकीर्तन, पाठ व प्रभात फेरियां आदि का रोजाना आयोजन हो रहा हैं। त्याग व सेवा को उच्च आदर्श मानने वाले सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी ने अपनी वाणी से लोगों को कल्याण का मार्ग दिखाया और भारतीय समाज एवं आध्यामिक चिंतन पर उनका अत्यंत गहरा प्रभाव की बात भी किसी से छिपी हुई नही हैं।

ज्ञान व प्रेम को जीवन का मूल आधार मानने वाले गुरू नानक देव जी चाहते थे कि जन साधारण पलायन वादी नहीं, अपितु उनकी दृष्टि में मुक्ति जंगलों में भटककर नहीं अपितु घर परिवार में रहते हुए जीवन के संघर्षों से जुझते हुए ही प्राप्त की जा सकती है। त्याग व सेवा को उन्होंने सर्वोच्च आदर्श माना व नारी को वह सर्वोच्च सम्मान देने के पक्षधर थे। वहीं, जिला मुख्यालय नूंह सहित अन्य जगहों पर इन दिनों प्रभात फेरी के जरिये गुरू की महिमा संगीतमय ढंग से गाई जा रही है। आगामी 15 नवंबर को श्री गुरू नानक जंयती पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा लेकिन पर्व से पूर्व हर सुबह भक्त मंडली खासकर सुन्दरी जत्था की महिला साधकों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान कर सोते हुए को जगाकर बाबा की अलख जगाई जा रही है।

बीते सुबह लाला गिर्राज चंदीराम के घर संगत का स्वागत किया जायेगा।जिला के तावडू स्थित गुरद्वारे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाये जा रहे प्रकाश पर्व को लेकर इस बार भी धूममची हैं। गुरद्वारा सिंह सभा तावडू के अध्यक्ष मदन मैहन्दीरत्ता के मुताबिक हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 नवंबर को प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। पर्व को लेकर गुरद्वारे में साज सज्जा, 13 नवंबर से गुरूग्रंथ साहिब का पाठ, शबद कीर्तन का आगाज होगा तथा 15 नवंबर को अरदास के बाद अटूट लंगर प्रसाद का भी कार्यक्रम तय हैं। उन्होंने सिंह बंधुओं व सामाजिक लोगों से अपील कर कहा कि वह प्रकाश पर्व में सहयोग व कारसेवा कर पुण्य के भागीदार बने।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया