YamunaNagar News : जगाधरी शहर के 14 पूर्व पार्षदों का साथियों सहित समर्थन मिलना भाजपा की बड़ी कामयाबी : कंवरपाल गुर्जर 

0
92
Getting the support of 14 former councillors of Jagadhari city along with their colleagues is a big success for BJP: Kanwarpal Gurjar

(YamunaNagar News) यमुनानगर। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी शहर के 14 पूर्व पार्षदों ने अपने साथियों सहित भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर को अपना समर्थन दिया है। इन पूर्व पार्षदों में प्रवीण शर्मा पिन्नी,संजय राणा,भूपेंद्र सैनी,घसीटू राम,अरूण पप्पू , साधुराम मित्तल, दिलीप मदान, सोमप्रकाश नंबरदार,नंद कुमार,भूपेंद्र राणा,राजेंद्र टी टी, सुभाष भोला, चंद्रपाल राणा शामिल रहे जो कि जगाधरी शहर के विभिन्न वार्डों के पूर्व में पार्षद रहे थें।

शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया

जगाधरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह साफ राजनीति करना पसंद करते हैं। वह बदले की या प्रतिशोध की राजनीति नहीं करतें,पिछले 10 वर्षों में उन्होंने जगाधरी शहर में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए हैं। जगाधरी शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है, जगाधरी शहर में बिजली की पुरानी कंड़म तारों को बदलकर नई मोटी तारे डालने का कार्य व छोटे व खराब बिजली के ट्रांसफार्मरों को बदलकर बड़े व आधुनिक ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं,जगाधरी शहर में इंडस्ट्रीज उपभोक्ताओं व घरेलू उपभोक्ताओं को 20 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है, जबकि कांग्रेस के समय तो बिजली की स्पलाई व्यवस्था का बुरा हाल था।

इसी प्रकार जगाधरी शहर में पीने के पानी के ट्यूबवैल की संख्या को बढ़ाकर 85 ट्यूबवैल तक कर दिया गया है। जगाधरी शहर में सिवरेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया गया है। भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा की जगाधरी शहर में सरकारी स्कूल का दर्जा बढ़ाकर पीएम श्री स्कूल व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त किया गया है, जगाधरी शहर में भारी वाहनों के यातायात के दबाव को कम करने के लिए कैल बाईपास का निर्माण किया गया अब कैल से पंचकूला नैशनल हाईवे बन चुका है और कैल से ताजेवाला  तक नेशनल हाईवे बायपास निर्माणाधीन है।

जगाधरी शहर की अधिकांश गलियों को भाजपा सरकार द्वारा पक्का बनाया जा चुका है। जगाधरी सीट से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अनूसूचित जाति वर्ग का हक छीना है, उनका आरक्षण खत्म करने की कोशिश की है, लेकिन हरियाणा की जनता कांग्रेस को उसके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देगी, आम जनता के सहयोग समर्थन आशीर्वाद से जगाधरी में लगातार तीसरी बार कमल खिलेगा व हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार तीसरी बार बनने जा रही है।

 

ये भी पढ़ें : Sirsa News : भाजपा प्रत्याशी अमीरचंद मेहता ने डोर-टू-डोर जाकर विकास के नाम पर मांगे वोट