Yamunagar News : समाधान शिविरों में पहुंचीं 12 शिकायतें, निवारण की प्रक्रिया शुरू

0
121
12 complaints reached the solution camps, the process of redressal started
नगर निगम कार्यालय में लगाए गए शिविर में समस्या सुनते उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव
  • प्रॉपर्टी आईडी की पांच, बाकी अन्य समस्याओं संबंधित पहुंची शिकायतें

(Yamunagar News) यमुनानगर। नगर निगम संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए जगाधरी व यमुनानगर स्थित निगम कार्यालयों में लगाए समाधान शिविरों में मंगलवार को 12 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 11 शिकायतें यमुनानगर निगम कार्यालय व एक शिकायत जगाधरी स्थित नगर निगम कार्यालय में लगे शिविरों में पहुंचीं। शिविरों में आई शिकायतों के समाधान के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। समाधान शिविरो में पांच शिकायतें प्रॉपर्टी आईडी, दो शिकायतें परिवार पहचान पत्र, दो शिकायतें सड़क निर्माण, एक शिकायत पानी निकासी, एक शिकायत बेसहारा पशु पकड़ने और एक शिकायत स्ट्रीट लाइट संबधित पहुंची। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने हर शिकायतकर्ता की शिकायत को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी जांच कर जल्द निवारण करने के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि लंबित शिकायतों की निगम अधिकारी जांच कर रहे हैं। ये ऐसी शिकायतें है, जिनमें दस्तावेज, मौके का मुआयना करने व जांच की आवश्यकता है।

जांच के बाद इन समस्याओं का भी निवारण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नगर निगम संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए समाधान शिविर में शिकायत कर सकते है। वह अपनी समस्या की लिखित में शिकायत लेकर शिविर में आए। निगम कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक लगाया जा रहा है। समाधान शिविर में लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है। मौके पर एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन सुखविंदर सिंह, जेडटीओ अजय वालिया, जेडटीओ जितेंद्र मल्होत्रा, एमई कुलदीप यादव, एमई राजेश कुमार, एमई दीपक सुखीजा, सहायक रघुवीर सिंह, कमलदीप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण