Yamunanagar News : विद्यार्थियों में लीडरशिप क्वालिटी विकसित करें टीचरः डॉ मनमोनह सिंह

0
8
Teachers should develop leadership qualities in students Dr Manmohan Singh

(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के एफडीपी सेल की ओर से फैक्लिटी डवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सांझा रेडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मनमोहन सिंह मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एफडीपी सेल इंचार्ज डॉ सुरिंद्र कौर की देखरेख में हुआ।

डॉ मनमोहन सिंह ने टीचर्स को क्लास मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उनकी रूचि के मुताबिक पढाने से किसी भी विषय को बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है। विद्यार्थियों को जो पढाया जा रहा है, उसका समाज में क्या योगदान है, इस पर भी विचार करने की जरूरत है। टीचर्स व स्टूडेंट्स के लिए सेल्फ मोटिवेशन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने टीचर्स से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों में लीडरशिप व आत्मविश्वास की क्वालिटी को डवलेप करें। ऐसा करने से विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में मार नहीं खाएंगे। शिक्षण को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसमें उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, चैट जीपीटी सहित अन्य टूल्स के बारे में बताया।

विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में संलग्न करके उन्हें विषयों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करें। एक अध्यापक की पहली जिम्मेदारी है कि वह विद्यार्थियों की समस्या को समझकर उस पर प्रतिक्रिया अवश्य लें। ऐसा करने से विद्यार्थी व टीचर्स के संबंध मजबूत होते है। उन्होंने टीचर्स से कुछ प्रश्न भी पूछें, जिससे अध्यापकों को अपना शिक्षण संबंधी ज्ञान व अनुभव सांझा करने का अवसर मिला। आरजे वातिश ने एक कहानी के माध्यम से पहले व आज के शिक्षण परिदृश्य का परिचय किया और अध्यापक व विद्यार्थियों के संबंध पर प्रकाश डाला। आरजे तन्नू सिंह, रंजीत कौर, मनप्रीत ने भी संबांेधित किया।

डॉ मीनू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यापक, विद्यार्थियों को शिक्षित व सशक्त बनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देते है। उन्होंने शिक्षण की नई पद्धति का इस्तेमाल करने पर भी बल दिया। डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर