Yamuna Nagar News : इनेलो-बसपा गठबंधन की संयुक्त बैठक 4 अगस्त को : सुढैल

0
119
INLD-BSP alliance joint meeting on August 4: Sudhail
  • बैठक में इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भाग लेंगे
(Yamuna Nagar News) यमुनानगर। इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इनेलो और बसपा गठबंधन ने कमर कस ली है। विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए इनेलो-बसपा गठबंधन की अम्बाला लोकसभा की संयुक्त बैठक 4 अगस्त को सुबह 10 बजे जगाधारी की नयी अनाज मंडी में होगी। इस बैठक में इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भाग लेंगे। साथ ही इनेलो और बसपा के प्रदेशाध्यक्ष समेत लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा की कार्यकारिणी के सदस्य जिसमें जिला प्रधान, हलका प्रधान और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी से चुनावों को लेकर मंथन किया जाएगा और सुझाव भी लिए जाएगें।
इनेलो प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने कहा कि जहां प्रदेश में भाजपा के प्रति लोगों में भारी नाराजगी है वहीं कांग्रेस की अंदरूनी फूट और लड़ाई भी लोगों के सामने है। साथ ही जिस तरह से भूपेंद्र हुड्डा और उनके करीबियों पर भ्रष्टाचार में दर्ज मुकद्दमों में कार्रवाई चल रही है उसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता के लिए इनेलो-बसपा गठबंधन की एक मात्र विकल्प है और दावा किया कि जनहितैषी इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी।