Yamuna Nagar : आधा दर्जन युवतियो ने क्लब के सहयोग से किया कोर्स शुरू : पारुल खन्ना

0
214
women started the course with the support of the club
(Yamuna Nagar News) यमुनानगर। इनर व्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने पार्लर के तहत 6 लड़कियों को कौशल विकास के लिए 1 महीने का कोर्स शुरू करवाया है।  क्लब की एडिटर पारूल खन्ना ने बताया कि उनका क्लब लगातार सामाजिक कार्य करता है और अब 6 लड़कियों को कौशल विकास के लिए एक महीने का कोर्स शुरू करवाया गया है जो क्लब का एक सराहनीय कदम है।
इस कोर्स से लड़कियों को अपने कदमों पर खड़े हो कर कुछ सीखने का मौका मिलेगा और आगे चल कर वह इस कला से अच्छी कमाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि हर महिला व लड़कियों को आत्मनिर्भर होना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों से काम नहीं है। जब देश की बेटी राष्ट्रपति हो सकती है तो काम क्यों नहीं कर सकती आत्मनिर्भर बनना जरूरी है। क्लब की तरफ से आज शामिल हुए सदस्य स्वीटी आनंद, गरिमा धीमान, पारुल खन्ना, अंजना विनायक, ईशा गांधी और प्रेरणा लूथरा आदि मौजूद थे।