Yamuna Nagar Local News : यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में अवैध नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशा तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इंचार्ज पुलिस चौकी फर्कपुर मनोज कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में उनकी टीम गस्त एवं पड़ताल जूरायम गोगामेडी फर्कपुर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जो नशीला पदार्थ हेरोईन ( स्मैक ) बेचने का काम करता है। इस समय वह रेलवे अंडरपास फर्कपुर पर हेरोईन बेचने के लिए खड़ा है।सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौका पर पहुंचकर सदिंग्ध युवक को सहकर्मियों की मदद से काबू किया । पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान यमुनानगर के जम्मू कॉलोनी नजदीक सत्संग घर निवासी शंटी पुत्र रुपिंदर सिंह के रूप में बतलाई। राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 13.06 ग्राम हेरोईन (स्मैक) बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इसी कड़ी में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी रामपुरा की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार सौभाग्य रिजॉर्ट यमुनानगर से यमुनानगर की गधोली कॉलोनी निवासी श्री भगवान यादव पुत्र बिलास यादव को 12 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में थाना शहर यमुनानगर की टीम ने यमुनानगर के कुलदीप नगर नजदीक रेलवे लाइन निवासी मोतीलाल राम पुत्र मुदिरिका को 10 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया गया ।