Yamuna Nagar Local News: रादौर। रादौर में चल रहे आठ दिवसीय जाहरवीर गोगामाडी मेला शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। मेले चौथे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचें। श्रद्धालुओं ने गोगामाडी की मजार पर लाईनों में लगकर प्रसाद चढ़ाया और मन्नते मांगी। मेले में चौथे दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। दुकानदारों की अच्छी सेल हुई। दुकानदारों ने बताया कि मेले में लोगों की भीड़ बढ़ने से उनकी अच्छी आमदन हुई है। यदि इसी प्रकार मेले में श्रद्धालु पहुंचे तो उन्हें भारी लाभ मिलेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में थाना रादौर प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। मेले के दोनो गेटों पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए हुए है। दुकानदारों ने बताया कि मेले में रात के समय श्रद्धालुओं की अच्छी भीड़ देखने को मिलती है। जिससे उनकी अच्छी सेल हो जाती है। रादौर मेले में स्थानीय लोगों की ओर से आयोजित किया जायेगा दंगल- रादौर मेले में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी नगरपालिका की ओर से दंगल का आयोजन स्थगित करने के बाद स्थानीय लोगों ने माडी के पुजारियों के सहयोग से दंगल का आयोजन किया है।

स्थानीय लोगों ने गोगा माड़ी पर छंडी निशान चढ़ाकर दंगल लगाने का शुभारंभ किया। पुजारी अनिल कुमार ने बताया कि नगरपालिका की मेले से लाखों रुपये की आमदन होने के बावजूद भी लगातार 2 वर्ष से दंगल की अनदेखी की है। जिससे क्षेत्र व दूर दराज के पहलवानों एवं स्थानीय लोगों में निराशा देखी गई। जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने दंगल आयोजित कर पहलवानों का मान सम्मान करने का निर्णय लिया है।

Yamuna Nagar Local News : चौथे दिन भी जारी रहा जहनवीर गोगामाड़ी मेला