yamuna nagar local news: भाजपा सरकार में संविधान सुरक्षित, कांग्रेस अपना रही झूठे हथकंडे – कंवरपाल गुर्जर 

0
156
Yamuna Nagar Latest News
yamuna nagar local news: जगाधरी। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बेगमपुर, सैनी माजरा, डांडीपुर, भुड़खुर्द, डोइवाला, बल्लेवाला, मुजैदवाला,देवधर,ढाकवाला, जटहेडी व जगाधरी शहर के ग्रीन विहार, बाल्मीकि बस्ती, गोमती गली, शांति कालोनी में नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी आठ अक्टूबर को हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी।
प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी। चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। 24 फसलों की एमएसपी के आधार पर खरीद की जाएगी। सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार आने पर हरियाणा प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। दो लाख युवाओं को पक्की नौकरी देने के अलावा पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा होगी। हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी तैयार की जाएगी। हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी।
भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में तीसरी बार कमल का खिलना जरूरी है ,आप सभी लोग अपना विजयी समर्थन आशीर्वाद भाजपा को दें।