Yamuna Nagar Latest News: विधानसभा चुनाव-2024 दृष्टिगत यमुनानगर पुलिस का सेंट्रल पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन  निरंतर जारी

0
142
Yamuna Nagar Latest News
Yamuna Nagar Latest News: यमुनानगर। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर यमुनानगर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है जिसके तहत सेंट्रल पुलिस फोर्स के साथ अलग अलग स्थानों पर नाकेबंदी व फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। जिले के साथ लगती अन्य जिलों की सीमाओं एंवम अंतर्राज्यीय सीमाओं पर नाकेबंदी करके निरंतर गहनता से चेकिंग की जा रही है। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र एवं यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के गाँवों, कस्बों व शहर  के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाक़ों में बुडिया , प्रतापनगर,छछरौली, शहर जगाधरी, शहर यमुनानगर, फरकपुर, व सदर यमुनानगर थाना प्रभारियों ने सेंट्रल पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया  ।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
फ्लैग मार्च पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं।  चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिला यमुनानगर में विधानसभा चुनाव-2024 को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की टीमों ने अपने-अपने एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें, चाहे शहर हो या फिर गांव, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
उन्होने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से यह भी अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें किसी भी प्रकार से प्रभावित करें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

अफवाहों पर ना दें ध्यान

जिला पुलिस लोगों से अपील करती है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें। यदि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को 112 पर सूचित करें। साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ आगाह किया कि अगर चुनाव में किसी तरह के अवैध कार्य करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त व प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।