प्रभजीत सिंह लक्की, Yamuna Nagar News : एसपी मोहित हाण्डा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस के लिए चुनौती बने हुए मामलों को अपराध शाखा-2 की टीम ने सुलझाने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है । मार्च 2022 से अब तक कई बड़ी वारदातें हुई। जिनको अपराध शाखा- 2 सुलझाने में कामयाब रही । अपराध शाखा-2 की टीम ने आरोपी दिलप्रीत उर्फ सर्बजीत उर्फ दिल्ल वासी गांव भगवानपुर थाना छप्पर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें : शहरवासी अब घर बैठे ही ऑनलाइन होंगे प्रॉपर्टी संबंधित सभी कार्य

लूट व हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला 5 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी 5 दिन के रिमांड पर

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दिलप्रीत ने लूट में अपने हिस्से में आए रूपये में से 7 लाख रुपए भी बरामद करवाए हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ दिनांक 17 मई को कमानी चौक यमुनानगर पर एचडीएफसी बैंक से श्रवण कुमार को गोली मारकर हत्या करने उपरांत लाखों रुपये की लुट की वारदात को अंजाम दिया था । इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस महानिदेशक, हरियाणा ने अपराधियों की सूचना देने वाले को 5 लाख का इनाम घोषित किया था।

गोली चलाकर करीब लाखों रुपए का चांदी व सोना लिया था लूट

आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मार्च 2022 में यमुनानगर शहर में सुनार पर गोली चलाकर करीब लाखों रुपए का चांदी व सोना लूट लिया था। इसके अतिरिक्त आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार्च 2022 में थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में एक व्यक्ति पर गोली चलाकर 2.80 लाख की लूट को अंजाम दिया था। इसके अलावा आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मई 2022 में रादोरी रोड पर रादौर में तैनात उपनिरीक्षक सतीश कुमार पर जान से मारने की नियत से गोली मारी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध शाखा-2 की टीम की यह बहुत बड़ी कामयाबी है । इन वारदातों में शामिल बाकी आरोपियों व अन्य मददगारों की तलाश जारी है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा । रिमाण्ड अवधि के दौरान सरवजीत की निशानदेही पर वारदात में प्रयोग वाहन, हथियार व अन्य सम्बन्धित सख्यों की बरामदगी की जाएगी।

ये भी पढ़ें : नगर परिषद में दलाली करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे नप अधिकारी:सुधा