Yamuna Expressway traumatic road accident, five people burnt alive: यमुना एक्सप्रेस वेपर दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोग जिंदा जले

0
245

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश केयमुना एक्सप्रेस वे पर बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। इस सड़क हादसे मेंपांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आगरा के पास खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले पर मंगलवार तड़के सुबह पौने पांच बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार कंटेनर के डीजल टैंक सेटकरा गई। इस टक्कर के कारण कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। जब तक कार की आग पर फायर ब्रिगेड नेकाबू पाया तब तक कार सवार लोग कंकाल में तबदील हो गए। पुलिस के मुताबिक एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 केवी 6788 दिल्ली जा रही थी। सुबह पौने पांच बजे के करीब खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले पर कार ने कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और पांच लोग जलकर राख हो गए। पुलिस ने मुताबिक कार लखनऊ के राज कुमार नाम के युवक की है। पुलिस का मानना है कि जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है।