Aaj Samaj (आज समाज),Yamuna Embankment, पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया के निर्देशानुसार बुधवार को बिहोली से गढ़ी छाजू सड़क पर हुए कटाव को रोकने के लिए प्रशासन ने तत्परता दिखाई और समालखा के एसडीएम अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनें लगवाकर राहत कार्य शुरू करवाया। प्रशासन ने सबसे पहले ऊंचाई वाले खेतो। की तरफ से बह रहे पानी का बहाव रुकवाया। इसके पश्चात संबंधित विभागों के अधिकारियों की देखरेख में राहत कार्य तेज किया गया।
सड़क पर काफी लंबा कटाव हो गया था
पानी के तेज बहाव के कारण सड़क पर काफी लंबा कटाव हो गया था। कटाव को भरने का कार्य शुरू किया गया है। समालखा के एसडीएम अमित कुमार के नेतृत्व में मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी के साथ काम करवाने में जुटे हुए हैं। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर यमुना तटबंध से लगते किसी भी गांव में पानी से कटाव होता है या बाढ़ की स्थिति पैदा होती है को इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते राहत कार्य किए जा सके।
यह भी पढ़ें : Tiranga Yatra : लिपि के कर्मचारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा ,शहीदों को दी सलामी