Yamunanagar News : साईबर अपराधियों से बचने के लिए हर पल रहना होगा सचेत: पुलिस अधीक्षक

0
82
साईबर अपराधियों से बचने के लिए हर पल रहना होगा सचेत: पुलिस अधीक्षक
साईबर अपराधियों से बचने के लिए हर पल रहना होगा सचेत: पुलिस अधीक्षक

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराधी अपराध करने के हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन के जागरुक होने से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बचा जा सकता है। जिला पुलिस द्वारा साईबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस ने एडवाजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतू पुलिस द्वारा अभियान चलाकर जागरूक किया जाता हैं। साईबर अपराधों से बचने के लिए जागरुकता व सतर्कता ही सबसे बङा हथियार है।

साईबर फ्राड से बचने के लिए निम्न बातों का रखे ध्यान

1. फ़ोन पर पैसे भेजने के मैसेज के बारे में पूरी जांच पड़ताल करे।

2.अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

3. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नम्बर, कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन डिजिट के सीवीवी नम्बर को किसी के साथ शेयर न करें।

4. किसी अपरिचित नंबर से आए किसी भी मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज, लिंक या फोटो पर क्लिक न करें।

5. नेटवर्क को 5-जी नेटवर्क में शिफ्ट करवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले से सुरक्षित रहें।

6. साइबर ठग अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों की फोटो को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर डीपी (Display Picture) के रूप में प्रयोग कर धोखाधडी कर रहे हैं, सावधान रहें।

7. व्यटसएप पर किसी भी अज्ञात नम्बर से आई किसी भी प्रकार की विडियो या ऑडियो कॉल को रिसीव ना करें।

8. टेलीग्राम ऐप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने के लुभाहने ऑफर के लालच में ना आएं ।

9. ई-चालान का मैसेज आए तो हो जाएं सावधान रहे, दिए गये लिंक को ना खोलें।

10. इनकम टैक्स रिफंड के लिए बैंक खाता वेरीफाई करने का मैसेज आए तो दिए गये लिंक को ना खोलें ।

11. व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से आई किसी भी ऑडियो /विडियो कॉल को रिसीव ना करे।

12. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर कॉल आए तो सावधान हो जाए वे साइबर ठग हो सकते हैं।

13. फ़ोन में ऑटो डाउनलोड परमिशन ऑन ना रखे।

14. ऑनलाइन कस्टमर केयर नम्बर गुगल पर सर्च करने की बजाए कम्पनी या संस्था की वेबसाईट पर सर्च करें ।

15. डाक विभाग के नाम से अधुरा पता होने का मैसेज आए तो सवधान हो जाये, मैसेज में दिए गये लिंक पर क्लिक ना करें।

ठगी होने पर तुरन्त हैल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करें

आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरन्त भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें। 1930 पर तुरन्त शिकायत करने पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त