
(Yamuannagar News) यमुनानगर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण-2.0 के तहत सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा जिसके लिए लाभपात्र ग्रामीण परिवार अपने मोबाइल से आवेदन करने के साथ खुद ही अपने घर का सर्वे करके योजना का लाभ ले सकते हैं।
ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे आरम्भ
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य 2024-25 से 2028-29 तक उन पात्र परिवारों को मकान उपलब्ध कराना है, जिनके पास मकान नहीं है। मोबाइल ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। अनुसूचित जाति और जनजाति के ऐसे परिवार जिनके पास मकान नहीं है, उनको इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सर्वे और पहचान सत्यापन के लिए लाभपात्र परिवार के मुखिया को आवास प्लस-2024 ऐप डाउनलोड करनी होगा। इसके माध्यम से फिर आधार फेस आरडी ऐप इंस्टॉल करें और ऐप खोलकर सेल्फ सर्वे का विकल्प चुनना होगा। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर डालकर ई-केवाईसी पूरा करने के बाद लाभपात्र को सेल्फी लेनी होगी। इसके बाद राज्य, जिला, तहसील और गांव की जानकारी भरकर और परिवार के मुखिया का आधार नम्बर डालकर इसे सबमिट करना होगा।
सरकारी सर्वेयर करेगा लाभार्थी के घर का निरीक्षण-
डीसी ने बताया कि आवेदन के बाद लाभार्थी स्वयं ही सर्वे करके अपलोड करना होगा। इसके लिए लाभार्थी और मकान की तस्वीरें लेने के बाद जहां भी रह रहे हैं और जहां नया मकान बनेगा, उसकी फोटो अपलोड करनी होगी। बैंक खाता विवरण भरने के साथ मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
किन लोगों का किया जाएगा सर्वे
सीईओ जिला परिषद वीरेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि जिनके मकान कच्चे हैं, टूटे हुए हैं, दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है, जर्जर हालत में है या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, उन सभी परिवारों का सर्वे करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा। गांव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा। सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार