(Yamunanagar News) साढौरा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोटला में आयोजित मंडल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में कोटला के राजकीय स्कूल ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य विनोद कुमार ने किया। मंडल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में डाइट कैथल से राजकुमार, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ पांडवा से जितेंद्र राठौर व राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल से रतन कुमार बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। युवा संसद का संचालन स्पीकर खुशी ने किया।

सागर ने प्रधानमंत्री तो तनीषा ने विपक्षी नेता की भूमिका निभाई। इन्नू, अरीबा, अरमान, मनिंन्द्र, जैस्मिन, नेहा आदि ने विपक्षी सदस्यों की तो श्वेता, परविंदर, जश्न, सागर, मोहसीना मे सत्ता पक्ष सदस्यों की भूमिका निभाई। नैंसी, अब्दुल वा आदित्य ने विदेशी मेहमान की भूमिका निभाई। आदिल, इरफान व मनदीप ने मार्शल की भूमिका निभाई। पर्यवेक्षक रतन कुमार ने बताया ग्रामीण अंचल के इस स्कूल के विद्यार्थियों ने बतौर सांसद जबरदस्त भूमिका निभाई। राजकुमार ने कहा युवा संसद के माध्यम से विद्यार्थी संसद की कार्यवाही सीखते हैं। जितेंद्र राठौर ने कहा मंडल स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होगी।

बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह किया : प्राचार्य विनोद कुमार

प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह किया है। वरिष्ठ प्रध्यापक रामकरण ताश ने कहा युवा संसद में शामिल विद्यार्थियों ने ग्राम सभा में भी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है। युवा संसद में मंडल स्तर पर इस प्रतियोगिता में उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है। प्राध्यापक सुरेश, श्रीराम व रवि नागरा ने कहा कि इस युवा संसद प्रतियोगिता में उनके विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी