(Yamuannagar News) जगाधरी। जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी अन्य सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ बतौर मुख्य अतिथि सहित मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के प्रधान विक्रांत सिंह चौहान ने सभी जज साहिबान का कार्यक्रम में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला जज दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी ने भी सभी सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी ने भी सभी सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के बिना समाज की कल्पना करना संभव ही नहीं है, महिलाएं ही सर्व समाज का दर्पण है। उन्होंने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है।

कार्यक्रम में श्रीमती रंजना अग्रवाल, माननीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व बार एसोसिएशन जगाधरी की सदस्या श्रीमती नीरा जैन ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला जज दिवस पर अपने विचार रखे और कहां कि यह दिवस नारी शक्ति के सम्मान और उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार करने का अवसर है, महिलाएं सिर्फ परिवार की धूरी ही नहीं, बल्कि समाज शिक्षा, विज्ञान, चिकित्सा और विशेष रूप से कानूनी पेशे में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। अधिवक्ता और न्यायाधीश के रूप में वे न्याय प्रणाली को सशक्त बना रही है। इसलिए हम उनके अधिकारों की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगें। कार्यक्रम का मंच संचालन उप-प्रधान श्रीमती सोनिया रोहिल्ला ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया।

इस अवसर पर विशाल गर्ग (अग्रवाल) महासचिव, शुभम गौतम सह-सचिव, शुभम पाल कोषाध्यक्ष, सुश्री मोनिका रानी, राज बाला, सबिना, पूजा चौहान, नीतू सिंघल, रमा मदान, सपना शर्मा, शशी बाला शर्मा, शशी बाला सेठी, सरिता सिंह, राजरानी, शोभा अरोड़ा, आरती नन्दा, प्रभजोत कौर, विजय कुमार गौतम, अमर सिंह काम्बोज, विक्रम प्रताप, नितेश बंसल, अजय शक्ति गोयल व हरदीप सिंह आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार