(Yamuanangar News) यमुनानगर। अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान जगमाल सिंह व मनीष कंबोज ने मंगलवार को बताया कि गेहूं की आवक का सीजन शुरू होने वाला है और स्टोरेज की कोई व्यवस्था नहीं है। स्टोरेज की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। 2023-24 में मजदूरों की दिहाड़ी कम कर के दी गई थी। महंगाई को देखते हुए इनकी मजदूरी बढ़ाई जाए। मंडी में एमएलसी और एमटीसी ठेकेदार को निर्देश दिए जाए कि वह 48 घंटे के अंदर उठान करें और अगर वह समय पर उठान नहीं करता तो इसमें आढ़ती की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी और आढ़ती से कोई शॉर्टेज भी ना काटी जाए।
अन्य जगह दूसरा कांटा होता है तो आढ़ती का उससे कोई लेना-देना नहीं : एसोसिएशन
उन्होंने कहा कि मंडी से उठान के समय नजदीक के कांटा एजेंसी पर एजेंसी से वजन कराया जाए और वही वजन मान्य होगा और अगर कोई स्पेशल लगने या रोड मूवमेंट होने पर किसी अन्य जगह दूसरा कांटा होता है तो आढ़ती का उससे कोई लेना-देना नहीं होगा। गेहूं बिक्री के समय उसकी नमी को चेक किया जाए। उसके बाद आढ़ती से नमी को काटा जाता है जबकि बिक्री के समय एजेंसी द्वारा नमी को चेक कर लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि सभी मंडियों में साफ सफाई, पीने का पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। गेहूं की फसल की खरीद शुरुआत होने से पहले आढ़ती को 50 प्रतिशत बारदाना उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि अभी कई किसान पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हुए हैं उसके लिए पोर्टल को दोबारा से खोला जाए। सरसों फसल की मंडी में आवक बढ़ चुकी है और इसके लिए कम से कम दो मंडियों में खरीद की जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में आढ़ती शामिल रहें।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : गंदगी फैलाने व प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामान बेचने पर आठ दुकानदारों के काटे चालान